Saturday - 26 October 2024 - 8:50 AM

नेपाल में कोरोना से हालात बेकाबू

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कई देशों में कहर बरपा रही है। भारत में तो कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत ही भयावह स्थिति हो गई है तो वहीं पड़ोसी देश नेपाल में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं।

कोरोना वायरस से नेपाल में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति संभाले जाने लायक नहीं है क्योंकि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं।

शुक्रवार को नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, “जैसे-जैसे संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य प्रणाली उसे संभालने की स्थिति में नहीं है और पहले ही ऐसे हालात बन चुके हैं कि अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हैं।”

ये भी पढ़े: जस्टिस चंद्रचूड़ ने भरी अदालत में कहा, हमें भी आ रही हैं लोगों के रोने की आवाजें

ये भी पढ़े: अब अमेरिका ने भी भारत से यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

ये भी पढ़े:  गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सावधान रहने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और हाथ धोने जैसे सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है।

राजधानी काठमांडू के टेकु में स्थित सुकराराज ट्रॉपिकल एंड इनफैक्शियस डिजीज हॉस्पिटल के बाहर शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीज़ जनरल वॉर्ड और इंटेसिव केयर में भर्ती होने के लिए इंतजार कर रहे थे।

हालत ऐसी हो गई है कि कुछ लोगों को अस्पताल परिसर में ही कुर्सी या ह्वीलचेयर पर ऑक्सीजन दी जा रही थी। अस्पताल के सभी 23 इंटेसिव केयर यूनिट बेड और 12 वेंटिलेटर गंभीर मरीजों से भर चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 ऐसे जिलों के नाम बताए जहां वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। मंत्रालय ने लोगों से भीडभाड़ वाली जगहों पर जाने और विदेश यात्राएं करने से मना किया है।

ये भी पढ़े:   कोरोना : भारत में 24 घंटे में मिले 4 लाख से अधिक मामले

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ये भी पढ़े:  बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर 

नेपाल में गुरुवार को कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट से 4831 और एंटीजन टेस्ट से 97 मामले सामने आए थे।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से एक दिन में 35 लोगों की मौत हो गई जो गुरुवार तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com