जुबिली न्यूज़ डेस्क।
छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाई बताने वाले जिस युवक के साथ पीड़िता राजस्थान में पुलिस को मिली थी, उस युवक ने एसआईटी को सोमवार को एक ‘पेन-ड्राइव’ अधिकृत रूप से सौंपी है।
पीड़ित लड़की और उसके भाई का दावा है कि अगर एसआईटी ने ईमानदारी से जांच की तो ‘पेन-ड्राइव’ में सब कुछ मौजूद है। सब कुछ के बारे में खुलकर कहने वाले युवक का दावा है, “इस पेन ड्राइव में एक वीडियो है, चिन्मयानंद का असली चेहरा क्या है? जांच में यह सब उजागर करने के लिए पेन-ड्राइव ही काफी है।”
इससे पहले सोमवार को पीड़िता ने शाहजहांपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि, “कॉलेज के हॉस्टल वाला उसका कमरा खोलकर देखा जाए। स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उस कमरे में तमाम सबूत मौजूद हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को पीड़िता के हॉस्टल वाले बंद कमरे को भी एसआईटी ने खोल दिया है। कमरे के अंदर क्या कुछ मिला? इस सवाल का अधिकृत जबाब देने से यूपी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से लेकर एसआईटी प्रमुख आईजी नवीन अरोरा अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : चिन्मयानंद केस : पीड़िता ने कहा- मुझे यूपी पुलिस से खतरा, पेश करूंगी वीडियो क्लिप
यह भी पढ़ें : वाकई खतरे में हैं यूपी के पत्रकार, हालात तो यही कह रहे
यह भी पढ़ें : उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया