Wednesday - 30 October 2024 - 1:09 PM

किरकिरी कराने के बाद गिरफ्तार हुए चिन्मयानंद, पीड़िता के भाई भी फंसे

न्यूज़ डेस्क

पिछले कई दिनों से सरकार और अपनी पार्टी की किरकिरी करा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को आज  स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया। लॉ स्टूडेंट के यौन शोषण मामले  में आरोपी चिन्‍मयानंद ने एसआईटी के सामने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की है। चिन्मयानंद ने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है।

इससे पहले चिन्मयानंद को एसआईटी ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के एवज में पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी कार्रवाई की है। एसआईटी ने इस केस में पीड़ित छात्रा के दो चचेरे भाइयों और उसके एक साथी संजय को गिरफ्तार किया है। इन्हें भी मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद दोनों ही मामलों में कोर्ट ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। एसआईटी ने चिन्मयानंद से रंगदारी मामले में भी छात्रा के साथी संजय से घंटों पूछताछ की थी। वहीं वीडियो फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।

इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि दोनों ही मामलों में एसआईटी की कार्रवाई में देर नहीं हुई है। वीडियो की जांच के बाद ही एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चिन्मयानंद को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में उनकी वकील पूजा सिंह ने बताया कि उनके मुवक्किल को घर से ही गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत फिर से बिगड़ गई थी। इसपर स्वामी को बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। इस बात की जानकारी मिलते ही एसआईटी टीम आश्रम पहुंच गई और कागजात मांगे, कागजात न दिखा पाने पर एसआईटी ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया।

इससे पहले डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट में दिक्कत के कारण लखनऊ केजीएमसी रेफर किया था। लेकिन शाम पौने पांच उन्होंने खुद की हालत में सुधार बताया और आयुर्वेदिक इलाज की बात कहकर अपने सेवादार के साथ आश्रम लौट आए। उसके बाद उनका देर रात बीपी और सुगर बढ़ गया था जिसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल लाया गया था।

पीड़िता ने आत्मदाह की दी थी धमकी

गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा का 164 के तहत सोमवार को कलमबंद बयान दर्ज करवाया गया था। उसके बाद से ही पीड़िता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही थी। पीड़िता ने बुधवार को कहा था कि अगर स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आत्मदाह कर लेगी। इसके अलावा पीडिता ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे।

क्या है मामला 

बता दें कि एसएस लॉ कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने 24 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो वायरल किया था। इस विडियो में पीड़िता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद वह लापता हो गई थी। जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। यूपी पुलिस ने 30 अगस्त को राजस्थान के अलवर से पीड़ि‍ता को खोज निकाला था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com