जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के महाराजगंज में शादी के दिन ही गोरखपुर के रहने वाले एक युवक की शादी टूट गई। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन की तरफ से सारी तैयारी की जा चुकी थी। बस बारातियों का इंतजार था, बारात आने से पहले दूल्हे की भाभी दुल्हन के घर गोरखपुर पुलिस को लेकर पहुंच गई, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।
बता दे कि भाभी ने दुल्हन के घरवालों से कहा कि मनोज पासवान मेरा पति है। उससे शादी मत करो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
मामले में क्या बोले थाना प्रभारी
नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़का पहले से शादीशुदा है। उसके विरुद्ध डीपी एक्ट का मुकदमा गोरखपुर में चल रहा है। ऐसे में इस शादी को रोकने के लिए गोरखपुर की शाहपुर पुलिस आई थी। यहां थाने से भी पुलिस मौके पर गई थी। शादी को रुकवा दिया गया है।