Wednesday - 30 October 2024 - 6:39 AM

आज कोर्ट में सिसोदिया की पेशी, AAP ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी  सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. उन्हें आद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दे कि सीबीआई के अधिकारी मनीष सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘उन्होंने टालने वाले जवाब दिए और सबूत दिखाए जाने के बाद भी उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’

मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन और दिल्ली की एक अदालत में मनीष सिसोदिया की पेशी के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री के नई दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर शिक्षा के हालात पर बात करने को लेकर आप नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि केमिस्ट्री के सवाल का जवाब हिस्ट्री में नहीं दे सकते.

उन्होंने कहा, ‘शराब घोटाले पर बात करने की बजाए वे शिक्षा की बात कर रहे हैं. सिसोदिया की गिरफ्तारी दिल्ली की जनता की बहुत बड़ी जीत है. भाजपा सांसद ने कहा, ‘मेरी केजरीवाल के मंत्रियों को सलाह है कि आज के बाद आप फ़ाइलों पर साइन ना करें क्योंकि केजरीवाल ने कोई भी विभाग अपना पास नहीं रखा और घोटाला होने पर मंत्री जेल जाते हैं.

मनीष सिसोदिया का होगा मेडिकल 

कोर्ट में पेशी से पहले भी मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात मनीष सिसोदिया का सीबीआई मुख्यालय में मेडिकल टेस्ट करवाया गया था. हर 24 घन्टे में मेडिकल टेस्ट जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें-9 बजे तक मेघालय में 12.6, नागालैंड में 14.86 फीसदी हुआ मतदान, अमित शाह ने की ये अपील

दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बढ़ाई गई सुरक्षा 

बता दे कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सोमवार सुबह सुरक्षा बढ़ा दी गई. मध्य दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां भाजपा और आप दोनों के मुख्यालय हैं. सेंट्रल दिल्ली में दिन में यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को माना सही

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com