Tuesday - 29 October 2024 - 6:02 AM

IND vs AUS : मैदान के बाहर इस खेल ने किया शर्मसार

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैदान पर जहां खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं तो दूसरी ओर मैदान के बाहर दर्शकों का बर्ताव बेहद शर्मसार करने वाला रहा है।

जानकारी के मुताबिक मैच के तीसरे दिन जो हुआ है उसकी शायद की कल्पना की गई थी। दरअसल जैंटलमैन गेम क्रिकेट को शर्मशार किया गया है।

दरअसल दूसरे व तीसरे दिन जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी उस दौरान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों द्वारा गालियां दी गई साथ ही नस्लभेदी टिप्पणी भी इन पर की गई।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान मौजूद कुछ दर्शकों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की है… सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान नशे में धुत कुछ दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को भद्दी-भद्दी गालियां दीं. ..

 इस वजह से क्रिकेट का खेल एक बार फिर शर्मसार होता नजर आया है। उधर मीडिया रिपोट्र्स की माने तो भारतीय टीम मैनेजमेंट इसपर कड़ा एक्शन लिया है और इसकी इसकी शिकायत मैच रेफरी कर डाली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन का ठीक ठाक स्कोर बनाया है। जवाब में भारत की टीम 244 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 103 बना लिए है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को 197 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए अब मैच बचाना भी चुनौती नजर आ रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com