जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना का कहर टूट रहा है। कोरोना ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी। कोरोना ने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों की जान भी ली है।
बॉलीवुड पर कोरोना का कहर टूटा है। देश में साल 2020 में कई बड़ी फिल्मी सितारों की मौत भी हुईं हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया है।
जानकारी के अनुसार उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है। एक न्यूज़ चैनल के हवाले से खबर है कि 12.30 बजे के करीब ठाणे के अस्पताल में किशोर नांदलस्कर का निधन हो गया।
ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
बताया जा रहा था की उनको सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन अब उनके निधन की ख़बर है। उनकी निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
किशोर नांदलस्कर के सफर पर एक नज़र
किशोर नांदलस्कश ने गंगा रहता है, तेरा मेरा साथ है, खाकी, जान जाए पर वचन ना जाए, ये तेरा घर ये मेरा घर, हलचल और सिंघम जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर
ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना
81 वर्षीय अभिनेता मराठी फिल्म के साथ साथ बॉलीवुड में भी खास पहचान रखते थे। उन्होंने 40 नाटक और 30 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है।