जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि उनकी सरकार विश्वासमत जीतने में कामयाब होगी. नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से नायब सिंह सैनी ने कहा कांग्रेस को लोगों से सरोकार नहीं है. वो लोगों को गुमराह करना चाहते हैं. उन्हें राज्यपाल को लिखित में देना चाहिए कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है.
एक महीना पहले हमने विश्वासमत हासिल किया और जब समय आएगा हम दोबारा विश्वासमत हासिल करेंगे. दो दिन पहले बीजेपी को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है.राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस और जेजेपी आरोप लगा रहे हैं कि दो महीने पुरानी नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में आ गई है.
सीएम नायब सिंह सैनी का दुष्यंत चौटाला पर हमला
दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर कि कोई भी विपक्ष अगर सरकार बनाने का प्रयास करता है तो हम उसका साथ देंगे. इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ”बिल्कुल कोई दे सकता है. उनकी इच्छा है कि वो विपक्ष का साथ देंगे. सरकार का उन्होंने आनंद लिया है और अब सरकार से बाहर हुए हैं तो इस प्रकार की दिक्कतें उन्हें आ रही हैं. पूरा प्रदेश भी देख रहा है. प्रदेश के लोग भी जानते हैं. ऐसे में उन्हें चुनाव की चिंता करनी चाहिए. वो लोगों का जनविश्वास खो चुके हैं. अब उनके पास लोगों का भरोसा नहीं रहा. आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि जो प्रत्याशी उन्होंने खड़े किए वो किस स्थान पर रहेंगे.”