जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट हाल ही ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी. हमेशा की तरह सिंगर का लुक सभी के बीच चर्चा का विषय था. स्विफ्ट के लुक के साथ ही सबकी नजरें उनके झुमकों पर टिक गईं. जब इस काइट शेप ईयररिंग की कीमत पता चली तो सभी के होश उड़ गए.
टेलर स्विफ्ट के अंदाज का हर कोई दीवाना है. उनका स्टाइल हमेशा से बेहद खूबसूरत रहता है और हर इवेंट में वे कुछ नया ट्राय करती हैं. इसी कड़ी में 6 फरवरी को टेलर ग्रैमी इवेंट में ब्लू आउटफिट के साथ खूबसूरत काइट शेप ईयररिंग पहनकर पहुंची थीं. उनके स्टेटमेंट ईयररिंग Lorraine Schwartz लेबल के थे और इनकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
क्यों खास हैं ये ईयररिंग
टेलर स्विफ्ट इन काइट शेप खास झुमकों में काफी सुंदर लग रही थीं. ये झुमके स्क्वेयर कट डायमंड पीस से बने थे. साथ ही हर स्क्वेयर में पर्पल कलर का नीलम जड़ा हुआ था. इन ईयररिंग को बनाने में 136 कैरेट शुद्ध नीलम का प्रयोग किया गया है, जिसमें 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड भी यूज किया गया है. ये ईयररिंग मिडनाइट स्टार से इंस्पायर थे और उन्हीं की तरह आभा बिखेर रहे थे.
https://twitter.com/TheSwiftSociety/status/1622387819720183810
17 मार्च को होगी नीलामी
टेलर स्विफ्ट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे ये ईयररिंग्स किस लकी पर्सन के पास जाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा. इन ईयररिंग्स की 17 मार्च 2023 को नीलामी होगी. बता दें कि सिंगर कंपोजर टेलर स्विफ्ट को हाल ही ग्रैमी अवॉर्ड में ‘ऑल टू वेल’ के लिए बेस्ट म्यूजिक स्कोर का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती