Thursday - 2 January 2025 - 5:31 PM

सिंगर अरमान मलिक गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग शादी के बंधन में बंधे

जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने गुड न्यूज सुना दी है। दरअसल, अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड-यूट्यूबर और फैशन व्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है, जिसकी खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में एक-दूजे का हाथ थाम शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा, जिसमें करीबी दोस्तों के अलावा परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।

हालांकि, कपल ने अपनी शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा था, जिसकी वजह से किसी को इस वेडिंग की कानों-कान खबर नहीं थी। लेकिन इसके बाद भी इस लम्हे से जुड़ी एक-एक तस्वीर इतनी खूबसूरत है कि जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। खैर, ऐसा हो भी क्यों न एक तो अरमान मालिक की दुल्हनिया का लहंगा। वहीं अपने ग्रूम के साथ उनकी जो केमिस्ट्री फोटोज में कैद हुई, उसने उनके ओवरऑल लुक को न केवल हद का स्टनिंग बना दिया बल्कि उन पर से नजरें हटाना तक मुश्किल हो गया।

दुल्हन बनने के लिए आशना श्रॉफ ने इंडिया के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को चुना था। उन्होंने डिजाइनर के ‘नूरानियत’ कलेक्शन से ब्रंट ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें चांदी के तारों से जटिल काम किया गया था।
इस अटायर में एक अलग ही लेवल की अंडरस्टेटेड ग्लैमरस अप्रोच इन-बिल्ट थी, जो दुल्हन बनी लड़की को बहुत ही रॉयल-एलिगेंट और क्लासी तो दिखा रहा था बल्कि उनकी अपील में मॉडर्नाइजेशन का तड़का लगाने में भी पीछे नहीं रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com