Tuesday - 29 October 2024 - 1:25 PM

सिंधु का खुलासा-सायना ने नहीं दी जीत की बधाई

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने देश के लिए पदक जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतने के बाद मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने उन्हें बधाई दी लेकिन सायना नेहवाल की तरफ से अभी तक उन्हें किसी तरह का बधाई संदेश नहीं आया है।

रविवार को पीवी सिंधु ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता था। इसके साथ ही दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और देश ही पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं है। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में देश के लि रजत पदक जीता था।

पीवी सिंधु ने रविवार को पदक जीतनेेे बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा कि बेशक गोपी सर ने मुझे बधाई दी। मैंने अब तक सोशल मीडिया नहीं देखा है। मैं धीरे धीरे सभी को जवाब दे रही हूं। गोपी सर ने मुझे संदेश भेजा है। सायना नेहवाल ने नहीं। हम आपस में काफी बात नहीं करते हैं।

बता दें कि पिछले तीन महीने से ओलम्पिक की तैयारी के सिलसिले में लंदन में ट्रेनिंग कर रही थी और इसी दौरान मीडिया में ये खबर चली थी कि गोपीचंद के बीच मतभेद हो गया है और इस वजह उनसे कोचिंग लेने के बजाये स्वदेश लौटने पर भी सिंधु ने गोपीचंद अकादमी की जगह पार्क तेइ-सांग से कोचिंग लेने का बड़ा कदम उठाया था।

इतना ही नहीं उन्होंने गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग का फैसला किया था। हालांकि इसको लेकर पीवी सिंधु ने तब सफाई भी दी थी और इन बातों को बेबुनियाद करार दिया था।

गोपीचंद की अकेडमी छोडऩे पर भी उन्होंने यह सफाई दी थी कि गाचीबोली स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और वहां पार्क के साथ अच्छे से ट्रेनिंग कर सकते हैं. हालांकि हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू ने कहा कि वह ओलिंपिक के बाद भी बेहतर ट्रेनिंग के लिए गाचीबोली में ही रहेंगी.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com