Tokyo Olympics 2021: सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु, कल ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी मुकाबला
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टोक्या ओलम्पिक में शनिवार को भारत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके साथ उनका सोना जीतने का सपना टूट गया है।
पीवी सिंधु को विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग ने 21-18, 21-13 से पराजित कर भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है। पीवी सिंधु पहले गेम में कड़ा संघर्ष किया लेकिन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सिंधु ने शुरू में बढ़त बना ली थी, लेकिन यू जिंग ने पलटवार करते हुए पहला गेम जीतने नहीं दिया और 21-18 से पहला गेम जीतकर पीवी सिंधु पर अतिरिक्त दबाव बना दिया था।
इसके दूसरे गेम में पीवी सिंधु संघर्ष करती नजर आई दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे थी। सिंधु काफी कोशिश कर रही
थी, लेकिन उनकी पुरानी कमजोरी का ताई जू यिंग पूरा फायदा उठाया है।
पीवी सिंधु का बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा। ताई जू यिंग लगातार इसी रणनीति को अपनाती नजर आई। सिंधु अब कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी, जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।