जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शीर्ष वरीय स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में हमवतन उन्नति हूडा के खिलाफ 21-12,21-9 की आसान जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रविवार को महिला एकल के फाइनल में सिंधु का मुकाबला आज दोपहर बाद होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। यह मुकाबला थाईलैंड की लालिनरत चायवान और चीन की वू ल्यू यू के बीच होगा।
बीबीडी स्पोर्टस अकादमी के बैडमिंटन कोर्ट नंबर एक पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले हरियाणा की 17 वर्षीय खिलाड़ी ने पीवी सिंधु के आगे काफी संघर्ष करना पड़ा और कुछ मौकों पर उन्होंने अच्छे शॉट भी लगाये लेकिन सिंधु के अनुभव के आगे वो कमजोर पड़ गई। सिंधु ने शानदार स्मैश और ड्राप के जरिये युवा खिलाड़ी को कोर्ट में खूब दौड़ाया और पहला गेम 21-12 से अपने नाम करते हुए अपनी जीत भी पक्की करती हुई नजर आई।
दूसरे गेम में हूडा ज्यादा देर तक सिंधु के सामने टिक नहीं सकी और यह गेम भी बड़ी आसानी से 21-9 के साथ सिंधु ने अपने नाम करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
मैच के बाद सिंधु ने कहा कि मै अपने खेल में निरंतर सुधार कर रही हूं। कल के मैच में चीनी प्रतिद्धंदी के खिलाफ जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और आज के मैच में मैने कम गलतियां की। इस दौरान सिंधु ने युवा खिलाड़ी हूडा की जमकर तारीफ की। उन्होंने हूडा में काफी प्रतिभा है और उम्मीद करते हैं कि वो आगे और अच्छा प्रदर्शन करेगी।