जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में मिली बंपर जीत को देखकर लग रहा था कि पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बीजेपी इस बार कोई करिश्मा करेगी लेकिन पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।
सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ी निराशा देते हुए उसका वहां खाता भी नहीं खुल सका है। इसके साथ ही 32 में से 31 सीटें जीतकर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रेम सिंह तमांग ने पूरे विपक्ष को एक सीट पर पर रोक दिया है।
प्रेम सिंह तमांग की पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने बीजेपी और कांग्रेस को पूरी तरह से चित कर दिया है।
इसका नतीजा रहा कि बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियां वहां पर पूरी तरह से फेल हो गई।
सिक्किम की जीत के हीरो है प्रेम सिंह तमांग, जिन्होंने सिक्किम में विधानसभा की 32 सीटों में से 31 सीटों पर जीत कर बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि पूर्वोत्तर राज्य में उसे कड़ी मेहनत करनी होगी।
सिक्किम के लोग उन्हें प्रेम सिंह गोले नाम से पुकारते है। एक टीचर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले प्रेम सिंह गोले अब वो सीएम बनने जा रहे है। ये भी एक बड़ी बात है कि वो किसी भी राजनीतिक परिवार से संबंध नहीं रखते है।