जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। 30 मार्च को रिलीज हुई इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन फिर भी इसने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं पहले दिन का कलेक्शन और फिल्म की अब तक की परफॉर्मेंस।
‘सिकंदर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘सिकंदर’ से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की। हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं रही और रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले। इसके बावजूद, फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘सिकंदर’ बनी 2025 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर
भले ही ‘सिकंदर’ की ओपनिंग बंपर नहीं रही, लेकिन इसने साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड विक्की कौशल की ‘छावा’ के पास है, जिसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
क्या ‘सिकंदर’ ईद पर बनाएगी नया रिकॉर्ड?
हालांकि, ‘सिकंदर’ को रविवार की छुट्टी का ज्यादा फायदा नहीं मिला, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि सोमवार को ईद की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा। ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का मानना है कि ‘सिकंदर’ ईद के दिन 40 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट और टीम
इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘सिकंदर’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखा पाती है और क्या यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो पाएगी!