Monday - 28 October 2024 - 6:28 PM

मौत से पहले BODY देने लगती है ये संकेत… ये हैं पहचान

जुबिली स्पेशल डेस्क

कब किसकी जिंदगी खत्म होनी ये कहना किसी के लिए आसान नहीं है। कहने का मतलब है कि कौन कब मरेगा, इसको लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है। जिदंगी और मौत ऊपरवाले के हाथ में होती है। हालांकि बीते कुछ महीनों से ये देखने को मिल रहा है लोग अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह दे रहे हैं।

अचानक से हार्ट अटैक पड़ता है और पल में जिदंगी खत्म। कई बार तो ये देखने को मिला है कि अचाकन से तबीयत खराब हुई और फिर अस्पातल लाने से पहले ही मौत हो जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि मौत आने से पहले कुछ संकेत आपकी बॉडी को मिलते है।

अगर आपकी बॉडी में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हो तो समझ लेना चाहिए कि आपका दिन करीब आ रहा है और आपकी मौत नजदीक है। जिस आदमी की मौत करीब होती है, उसकी आंखों, स्किन, श्वसन तंत्र और शरीर में तेजी से बदलाव देखने को मिलते हैं।

कुछ मामलों में यहां तक पता चल जाता है कि आदमी की मौत कब तक हो सकती है। कहा जाता है कि जिस आदमी का आखिरी वक्त होता है तो वो बार-बार अपनी आंखों को ज्यादा वक्त के लिए बंद करने लगता है।

इसके आलावा उसकी आंखें कई बार आधी ही खुली रहती हैं। फेस की मांसपेशियां भी बेहद रिलैक्स नजर आती है। सांसें चलने की रफ्तार भी बदल जाती है।

सांस लेते वक्त ऐसे लोग आवाज भी करने लगते हैं। इंसान की स्किन भी मरने से पहले पीली पडऩे लगती है। इतना ही नहीं मरने से पहले उसकी सांस लेना बेहद कम हो जाती है।

इस वजह से लगता है कि उसकी सांसे अब बची नहीं है और कुछ सेकेंड्स में उसका दम भी निकलने वाला है। कुछ मामलों में सांस लेने और छोडऩे के बीच काफी गैप आ जाता है। हालांकि ये बात भी सच है कि जिंदगी और मौत ऊपर वालों के हाथ में होती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com