जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। अक्सर अपनी पार्टी के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का एक बार फिर पाक प्रेम जागा है और सिद्धू ने अमृतसर में भारत-पाक के बीच फिर से व्यापार शुरू करने की वकालत कर डाली है।
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 34 देशों में 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हो रहा है, लेकिन हम सिर्फ तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं। जो कि कुल व्यापार की क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं हैं। लिहाजा फिर से भारत-पाक के बीच व्यापार शुरू किया जाए।
यह भी पढ़ें : प्रधानमन्त्री आवास योजना के आयोजन में पीएम मोदी की तस्वीर गायब
यह भी पढ़ें : हिमांशु की यह कार 30 रुपये में करायेगी 185 किलोमीटर का सफ़र
इस दौरान उन्होंने पंजाब को 4 हजार करोड़ रुपये करोड़ नुकसान होने की बात कही है। इसके आलावा उन्होंने यह भी बताया कि 15 हजार लोगों की नौकरी भी जा चुकी है। कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधान सभा चुनाव को जिक्र करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में रोजगार अहम मुद्दा होगा।
न्यूज एजेंसी की माने तो सिद्धू ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि बहुत जल्द हम आपको एक विजन देंगे। सिद्धू ने कहा कि आंखें तो सभी के पास हैं, लेकिन कुछेक लोगों के पास ही विजन है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव को परिणाम भुगतने की धमकी क्यों दे रहीं उमा भारती
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के विवादित बयान के समर्थन में आये साक्षी महाराज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
इस अवसर पर सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम भी खुलकर सामने आया है और उन्होंने दोनों देशों के बीच फिर से रोजगार बहाल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी इस बारे में अनुरोध कर चुका हूं।
लेकिन एक बार फिर से अपील कर रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से व्यापार शुरू किए जाने की जरूरत है. इससे सभी को फायदा होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही जो घाटा हुआ है उसकी भरपाई होगी। हालांकि अब देखना होगा सिद्धू का पाकिस्तानी प्रेम पर सरकार क्या कहती है लेकिन इतना तय है कि उनके इस बयान के बाद पंजाब में एक बार फिर राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है।