जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार पेज की चिट्ठी लिखकर मिलने का समय माँगा है. इस चिट्ठी से यह पता चलता है कि पंजाब में सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य का ज़बरदस्त अभाव है. सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में 13 मुद्दों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार से अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर दी है.
नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में जिन 13 मुद्दों की बात की है उनमें रेत खनन, अनुसूचित जाति और पिछड़ों का विकास, रोज़गार, महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण, शराब, केबल और ट्रांसपोर्ट की बात की गई है. इस चिट्ठी में कृषि, बिजली, न्याय, ड्रग्स के मुद्दों का भी ज़िक्र है. सिद्धू चाहते हैं कि सरकार और बिजली कम्पनियों के बीच जो समझौता हुआ हाई उसे रद्द किया जाये.
यह भी पढ़ें : सात करोड़ के लुट गए मोबाइल फोन, पुलिस सीमा विवाद में फंसी रही
यह भी पढ़ें : प्रज्ञा ठाकुर ने दिया श्राप मेरा वीडियो बनाने वाले रावण का बुढ़ापा खराब हो जाये
यह भी पढ़ें : दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए राहुल गांधी करेंगे विचार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
ख़ास बात यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद अपना इस्तीफ़ा वापस लेने के एक दिन बाद ही सिद्धू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिख दी है. सिद्धू ने लिखा है कि पंजाब विधानसभा का चुनाव जीतना है तो वर्ष 2017 के चुनाव घोषणा पत्र पर सरकार को खरा उतरकर दिखाना होगा. सिद्धू ने लिखा है कि 2022 में होने वाले चुनाव में पंजाब माडल के घोषणापत्र पर अपने 13 सूत्रीय एजेंडे के साथ मुलाकात करनी है.