जुबिली स्पेशल डेस्क
चंडीगढ़। हाल के दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कई तरह के खबरे उड़ती रही है। इतना ही नहीं कई बार ये भी सवाल उठता रहा है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस को छोड़ सकते हैं लेकिन अब शायद इसपर विराम लग सकता है।
दरअसल बुधवार को पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू लंच के बीच पर बातचीत हुई है। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को राज्य की कैबिनेट में फिर से स्थान मिल सकता है।
सीएम अमरिंदर सिंह के साथ सिद्धू के रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं। दोनों नेताओं के मतभेद कई मौकों पर खुलकर सामने आ चुके हैं। आलम तो यह रहा कि दोनों नेताओं के बीच रार इतनी तेज हो गई थी कि सिद्धू ने मंत्री पद से किनारा कर लिया था।
इसके बाद कई मौकों पर अमरिंदर सिंह की कड़ी आलोचना भी की थी। बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर ने पिछले साल मई में सिद्धू पर स्थानीय सरकार विभाग को ”सही तरीके से नहीं संभाल पाने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि इसके कारण 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने शहरी इलाकों में ”खराब प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : आखिर महिलाओं के लिए बने कबीर आश्रम पर क्यों चल गया बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : …और मुख्यमंत्री झुक गए डॉ. कल्बे सादिक के क़दमों में
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी पर तंज, बोले-2022 में जनता करेगी ‘राम नाम सत्य’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
इसके बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए थे।। अब बुधवार को लंच पर कैप्टन और सिद्धू के साथ राजनीतिक विचार विमर्श हुआ है और माना जा रहा है कि सिद्धू और कैप्टन के बीच लंच डिप्लोमेसी में सबकुछ ठीक हो गया है और बहुत जल्द फिर से सिद्धू को पंजाब सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।