जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था भी टेका।
सिद्धू के करतारपुर पहुंचने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से भेजे गए अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
स्वागत के दौरान सिद्धू ने एक बार फिर से अपने पाकिस्तान प्रेम को दिखाते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़े भाई जैसा बताया।
सिद्धू द्वारा इमरान खान को बड़े भाई बताने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि नवजोत सिंह करतारपुर कॉरिडोर पर बने भारतीय सीमा को पारकर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल होते हैं। इस दौरान वहां खड़े पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान उनका स्वागत करते हैं। तभी करतारपुर साहिब के सीईओ मोहम्मद लातिफ़ भी उनसे मिलने पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों का भारत बंद : झारखंड में रेल पटरी पर विस्फोट
यह भी पढ़ें : चीन ने कब्जाई हमारी जमीन, क्या मोदी यह भी कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे?
नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के दौरान मोहम्मद लातिफ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से आपका स्वागत करता हूं। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं। इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने बहुत प्यार दिया।
इस दौरान करतारपुर साहिब के सीईओ मोहम्मद लातिफ ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू और उनके साथ आए सभी कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों का माला पहनकर स्वागत किया।
#KartarpurCorridor: #ImranKhan is like my big brother, says @INCPunjab
chief #NavjotSinghSidhu whole interacting with Muhammad Latif CEO, PMU, #Kartarpur project. pic.twitter.com/JTlgGy7xAy— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) November 20, 2021
फिलहाल सिद्धू के बयान पर घमासान मच गया है। इमरान खान को बड़ा भाई बताने पर बीजेपी ने सिद्धू और कांग्रेस पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री बोले-भारत को लेकर चीन को कोई संदेह नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है।
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खुर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। ये कोई इत्तेफाकन नहीं है।
यह भी पढ़ें : वरूण गांधी ने पीएम को लिखे पत्र में क्या मांग की?
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति नीयत नेक है तो टेनी को बर्खास्त करें
वहीं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी सिद्धू का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के प्रिय नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताया। पिछली बार उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगाया था। क्या अब भी यह कोई आश्चर्य की बात है कि गांधी परिवार ने अमरिंदर सिंह की बजाय पाकिस्तानी प्रेमी सिद्धू को चुना।
मालूम हो कि 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने इमरान खान की जमकर तारीफ भी की थी। इसके अलावा उन्होंने 2019 में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शान में जमकर कसीदे पढ़े थे।