Saturday - 26 October 2024 - 12:44 PM

हार के बाद भी नहीं सुधर रहे सिद्धू, अब क्या पका रहे खिचड़ी?

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चैन नहीं है।

सिद्धू को आज भी पद की चिंता बनी हुई है। वह फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में एक प्रभावशाली पद पर नजरें गड़ाए हुए हैं।

दरअसल सिद्धू की हालिया बैक-टू-बैक बैठकों को उनके द्वारा पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बीच उनकी स्वीकार्यता और पार्टी आलाकमान के प्रति उनके समर्थन को दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

बताते चलें कि पार्टी हाईकमान द्वारा जल्द ही पीपीसीसी अध्यक्ष और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा करने की उम्मीद है।

हाल के दिनों में कांग्रेस नेता सिद्धू ने विधानसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी के पुनरुद्धार के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ कम से कम तीन बैठकें की हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी ही एक बैठक का हिस्सा रहे एक कांग्रेसी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू का प्रयास शर्मनाक हार के बावजूद पंजाब कांग्रेस में अपनी स्वीकार्यता और ताकत दिखाने के लिए कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाना था।

नेता ने कहा, “लेकिन हमारा विचार है कि कांग्रेस आलाकमान को पार्टी की बागडोर एक नए व्यक्ति को देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की संस्कृति को देखते हुए उसी शख्स को बहाल करना मुश्किल है जिसकी कमान में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन किया हो।

यह भी पढ़ें : ‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : बात सलीके से मगर चोट भरपूर

यह भी पढ़ें : ‘संविधान मुझे मीट खाने की अनुमति देता है’

वहीं बैठक के दौरान हुई चर्चा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता रमन बख्शी ने कहा, “हमने अमृतसर नगर निगम के मुद्दों पर चर्चा की और कुछ नहीं।”

आपको बता दें कि वह अमृतसर में हुई सिद्धू के साथ बैठक में भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  …तो सच में मोदी सरकार का यह बिल ‘मानवता के साथ क्रूर मजाक’ है? 

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर क्या कांग्रेस नेता बनने जा रहे हैं ?

यह भी पढ़ें :  फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला 

हाल के दिनों में सिद्धू ने आम आदमी पार्टी नेतृत्व को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पंजाब से संबंधित मुद्दों को भी उठाना शुरू कर दिया है।

सोमवार को सिद्धू ने चंडीगढ़ के समर्थन में बल्लेबाजी की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के 27 गांवों की जमीन पर चंडीगढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के बहाने पंजाब का पानी निशाना बनाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com