जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में लगातार खींचातान देखने को मिल रही है। पल भर में वहां की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। एक वक्त लग रहा था कि पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन सिद्धू के बदलते ट्वीट ने वहां का सियासी पारा एकाएक बढ़ा दिया है।
सिद्धू ने मंगलवार को दो ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने की ओर इशारा किया है। हालांकि अभी कयास भर लगने शुरू हुए थे कि उन्होंने पाला बदलने में भी देर नहीं की और दूसरे ट्वीट कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर भी डाला है।
दूसरी ओर हरीश रावत का कुछ और कहना है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बहुत जल्द दो से चार दिन में अच्छी खबर मिल सकती है। हरीश रावत ने राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मीटिंग के बाद बताया है कि 3-4 दिन में गुड न्यूज मिल जाएगी।
सिद्धू ने क्या किया था ट्वीट
1 हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है, 2017 से पहले की बात हो (ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट पर पंजाब के लोगों का ख्याल रखना) या आज जैसा मैं पंजाब मॉडल पेश करता हूं, लोग जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। उनके इस ट्वीट कहा जाने लगा कि वो कांग्रेस का हाथ छोड़ आम आदमी का दामन थामने की तैयारी में है।
2 इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया-आधे घंटे बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट किया।इसमें उन्होंने कहा कि “विपक्ष उनको और उनके जैसे वफादार कांग्रेसियों को लेकर अक्सर ये बात कहते रहते हैं कि तुम अगर आप (AAP) में आओगे तो कोई बात नहीं… तुम अगर कांग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी…”
उधर पंजाब में सबकुछ ठीक होने का दावा हरीश रावत कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक की है।
इस बैठक में प्रियंका गांधी और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी शामिल हुए थे। इसके बाद कहा गया है कि पंजाब में सबकुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है। हरीश रावत ने यहां तक कह दिया है कि तीन से चार दिन में पंजाब कांग्रेस गुड न्यूज मिलेगी। अब देखना होगा क्या सचमुच कांग्रेस में सब ठीक हो गया है।