जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भले ही कल नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई हो लेकिन बुधवार की सुबह तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।
पंजाब में कैप्टन और सिद्धू की रार खत्म नहीं हो रही है। इस वजह से ये मुलाकात काफी अहम बतायी जा रही है।
नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज है और उनके खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा है।
दूसरी ओर पंजाब में अगले साल विधान सभा का चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है किसी भी तरह से कैप्टन और सिद्धू के बीच चल रहे सियासी टकराव को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
ऐसे में सिद्धू और प्रियंका गांधी की मुलाकात से माना जा रहा है कि पंजाब में सबकुछ ठीक हो सकता है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा,कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी के साथ लंबी बैठक हुई। जानकारी मिल रही है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसके बाद अपने भाई राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचीं।
Had a long meeting with @priyankagandhi Ji 🙏🏼 pic.twitter.com/Wd4FYXFrhr
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 30, 2021
बता दें कि सिद्धू अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस से कई बार गुहार लगा चुके हैं। इतना ही नहीं सिद्धू दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें अब तक तव्वजों नहीं देती नजर आ रही है।
सिद्धू मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे थे और उम्मीद थी कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी से होगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और उनको एक बार फिर निराशा हाथ लगी थी।
पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू की रार थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि कांग्रेस चाहती है दोनों के बीच चली आ रही सियासी तनातनी जल्द खत्म हो लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सिद्धू के साथ उनकी कोई बैठक तय नहीं है जबकि एक दिन पहले सिद्धू की टीम ने इस बारे में दावा किया था।