Saturday - 26 October 2024 - 6:54 PM

बड़ी खबर : पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने सिद्धू

इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं… इसमें संगत सिंह गिलजियां, कुलजीत नागरा, पवन गोयल और सुखविंदर डैनी का नाम शामिल है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

इसके साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वक्रिंग प्रेसिडेंट भी बनाये गया है। कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की नियुक्ति को लेकर एक पत्र जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक इसके लिए केसी वेणुगोपाल की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है। बात अगर वक्रिंग प्रेसिडेंट की बात की जाये तो संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा के नाम शामिल है।

बीते कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में चल रहा घमासान रविवार को थमता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के पत्र में कहा गया है कि सिद्धू को नया अध्यक्ष बनाने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिया है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू को लेकर रविवार दिन भर मंथन चलता रहा है। इस दौरान सिद्धू भी अपनी तैयारी कर चुके थे और दिन भर उन्होंने पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की है।

सिद्धू ने रविवार को पटियाला, खन्ना और जालंधर में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है। सिद्धू ने सबसे पहले घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान जलालपुर के आवास पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहरा और दर्शन बराड़ भी शामिल थे। इसके बाद सिद्धू ने शूतराना विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्मल के मुलाकात की और फिर उन्होंने खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली और पायल के विधायक लखवीर सिंह लाखा से मिले हैं।

जरूरी बात यह है कि पंजाब कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की सोमवार को अहम बैठक होने वाली थी। इस बैठक को लेकर कहा गया है कि जो हाइकमान तय करेगा उसे सभी लोग मानेंगे लेकिन बैठक से पहले दिल्ली से फैसला आ गया है और पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ नवजोत सिंह सिद्धू को नियुक्त कर दिया गया है।

इसके साथ नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी गई है। अब देखना रोचक होगा कि क्या कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू में चली आ रही रार खत्म होगी या फिर पंजाब में अभी कोई और घटनाक्रम हो सकता है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com