Saturday - 26 October 2024 - 6:57 PM

मन्नत पूरी होने पर 14 किमी पैदल चलकर सिद्धि विनायक पहुंची स्मृति

न्यूज डेस्क

अमेठी फतह के बाद बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अमेठी की जीत के बाद अब स्मृति ईरानी 14 किमी नंगे पाव चलकर सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंंचीं। यह जानकारी स्मृति की दोस्त और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दी। एकता ने इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी संग एक तस्वीर भी साझा की है।

https://www.instagram.com/p/Bx_t8IWA7Ek/?utm_source=ig_web_copy_link

स्मृति ईरानी संग तस्वीर के साथ एकता कपूर ने लिखा, “14 किलोमीटर सिद्धि विनायक के बाद वाला ग्लो।” एकता ने स्मृति के साथ कई इंस्टाग्राम वीडियो स्टोरी शेयर की है। एकता ने वीडियो में बताया कि स्मृति 14 किमी नंगे पांव सिद्धि विनायक चलकर दर्शन करने गईं। इस बारे में जब स्मृति से एकता ने कुछ बोलने को कहा तो वो बोलीं- ईश्वर ने मन्नत पूरी की है।

तो क्या राहुल के हार के लिए था स्मृति का ये मन्नत ?

एकता कपूर के शेयर किए गए वीडियो में स्मृति ईरानी गाड़ी के आगे की सीट पर बैठी हैं। पीछे की सीट पर बैठी एकता वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं और स्मृति से बातचीत भी कर रही हैं। स्मृति ने कहा, “ये मेरा रवि के साथ पहली बार सिद्धि विनायक दर्शन था। वो चार महीने का हो चुका है। मुझे लगता है इस तरह हम पूरी जिंदगी के लिए खास रिश्ते में बंध गए हैं। मैं उसकी बहुत खास मासी हूं। ”

View this post on Instagram

Mommy Ekta Kapoor is proud of massi smriti Irani for cuddling baby Ravie. . For more updates follow @peepingmoontelly . . . #tellywood #tellywoodstars #tellywoodupdates #celebrity #celebupdates #instagram #photooftheday #PeepingMoonTelly #PeepingMoon #Ektakapoor #smritiirani

A post shared by PeepingMoon Telly (@peepingmoontelly) on

एकता ने वीडियो में बताया कि स्मृति खास मन्नत पूरी होने पर सिद्धि विनायक पहुंचीं, लेकिन स्मृति ईरानी ने ये तो नहीं बताया कि वो कौन सी मन्नत पूरी होने के बाद दर्शन को गई थीं। लेकिन ये साफ हैं कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत से बड़ी फिलहाल स्मृति के लिए दूसरी कौन सी खुशी होगी।

बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ है। स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव में अमेठी से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर रिकार्ड जीत हासिल की।

एकता कपूर ने 23 मई को चुनाव के नतीजें आने के बाद स्मृति ईरानी को खास अंदाज में बधाई दी थी। एकता ने स्मृति ईरानी के टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के टाइटल सॉन्ग को लिखा था- “रिश्तों के भी रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढ़लते हैं, एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती है….बनती कहानी नई। “

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com