Friday - 28 March 2025 - 4:12 PM

शानदार खेल से उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने जीता बालिका एकल खिताब

  • आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट
  • बालक एकल खिताब के लिए सानिध्य द्विवेदी और अनुरुद्ध कुमार आमने-सामने
  • अनुरुद्ध कुमार ने बालक युगल के फाइनल में भी बनाई जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) अंडर-18 टेनिस टूर्नामेंट में बालिका एकल का खिताब रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की ही आशी शमसेरी को हराकर जीत लिया।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस (स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी) टेनिस अकादमी द्वारा गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के सानिध्य डी.द्विवेदी और अनुरुद्ध कुमार ने बालक एकल के फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत तय की। अनुरुद्ध कुमार ने बालक युगल के फाइनल में भी प्रवेश से दोहरे खिताब की दावेदारी जता दी।

बालिका एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही आशी शमसेरी को चार घंटे चले मैराथन मुकाबले में 7-6(7-4), 3-6, 7-5 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सिद्धि सिंह ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद टाईब्रेक में 7-6(7-4) से जीता। इस दौरान सिद्धि ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाया।

दूसरे सेट में आशी ने रणनीति में बदलाव करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में एक-एक अंक के लिए हुए करीबी संघर्ष में सिद्धि ने उम्दा स्ट्रोक व दमदार फोरहैंड शॉट का सहारा लिया और 7-5 से जीत हासिल की।

दूसरी ओर बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य डी.द्विवेदी ने मजबूत सर्विस का नजारा पेश करते हुए नई दिल्ली के हंस आनंद को 6-1, 6-0 से हराया।

इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के सातवीं वरीय अनुरुद्ध कुमार ने करीबी मैच में महाराष्ट्र के आदित्य गायकवाड़ को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

बालक युगल का फाइनल अनुज व अनुरुद्ध और अणर्व व श्रेयांश की जोड़ी के बीच खेला जाएगा। बालक युगल के पहले सेमीफाइनल में अनुज व अनुरुद्ध की जोड़ी ने वैभव व हर्ष को 6-3, 6-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अणर्व व श्रेयांश ने मेहर व कौस्तुभ को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com