जुबिली न्यूज डेस्क
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है. फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. वहीं अब कियारा और सिद्धार्थ के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने हैं. जोड़ी ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की है. इसी के साथ हर कोई कपल को बधाई दे रहा है.
कियारा और सिद्धार्थ ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. पोस्ट में एक कपल के हाथ नजर आ रहे हैं और वे एक बच्चे के मोज़े का जोड़ा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है.”
कियारा-सिद्धार्थ ने 2023 में की थी शादी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी साल 2018 में शुरू हुई थी. दोनों को कई बार साथ में पार्टी में भी देखा गया था. 2021 में सिद्धार्थ ने अपने माता-पिता को कियारा से मिलवाया था. हालांकि, कॉफी विद करण में ही दोनों की शादी का पहली बार हिंट मिला था. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. लेकिन चोरी-छिपे पार्टी करते दिख जाते थे. साल 2023 में दोनों ने जैसलमेर में शादी की थी. इस दौरान परिवार वालों के अलावा शादी में केवल करीबी दोस्त पहुंचे थे.
शादी के दो साल बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. बच्चों के सॉक्स की क्यूट तस्वीर दिखाकर फैन्स को गुड न्यूज दी है.
ये भी पढ़ें-क्या होली के रंग में भंग डालेगा चंद्र ग्रहण, जानें ज्योतिष ने क्या कहा
वर्क फ्रंट की बात करें तो…
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल परम सुंदरी की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे जाह्नवी कपूर संग नजर आएंगे.