Saturday - 19 April 2025 - 11:46 AM

सिद्धार्थ ने मांगी माफी तो साइना ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा के जानेमाने कलाकार सिद्धार्थ ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के एक ट्वीट पर कमेंट किया था।

फिलहाल इस मामले में सिद्धार्थ ने साइना से माफी मांगी है। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि सिद्धार्थ के माफी मांगने से वो ख़ुश हैं।

यह भी पढ़ें :  SC का आदेश, PM सुरक्षा में चूक की जांच करेंगी पूर्व जज इंदु मल्होत्रा

यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?

यह भी पढ़ें : पंजाब : केजरीवाल के इस दांव से कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें 

साइना ने कहा, “पहले उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा और फिर माफी मांग ली। मुझे नहीं पता कि ये मामला वायरल क्यों हुआ। ख़ुद को ट्विटर पर ट्रेंड करता देख मैं हैरान थी।”

साइना नेहवाल ने कहा, “आपको किसी महिला को इस तरह टारगेट नहीं करना चाहिए। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। ईश्वर उनकी मदद करें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर सिद्धार्थ ने साइना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, “सटल कॉक (SUBTLE COCK)  चैम्पियन ऑफ द वर्ल्ड… शुक्र है कि हमारे पास भारत के संरक्षक हैं। करबद्ध प्रार्थना। रिहाना शर्म करो।”

सिद्धार्थ के अंग्रेजी शब्द SUBTLE के साथ कॉक के इस्तेमाल पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इसके द्विअर्थी होने की बात कही थी। इसके बाद एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें : कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में आए 1.94 लाख से अधिक मामले

यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट का दावा-ओमिक्रॉन से सब होंगे संक्रमित, बूस्टर खुराक…

यह भी पढ़ें :  Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?

उन्होंने सोशल मीडिया पर साइना के नाम एक चिट्ठी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपके ट्वीट पर भद्दा मजाक करने के लिए मैं आपके माफी चाहता हूं।

सिद्धार्थ ने लिखा, “हो सकता मैं कई मुद्दों पर आपसे इत्तेफ़ाक नहीं रखता लेकिन मेरा गुस्सा या नाराजगी मेरे ट्वीट को सही नहीं ठहराते। हालांकि मैं फिर भी कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा गलत नहीं था। मैं फेमिनिस्टों का समर्थन करता हूं और आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि मेरे ट्वीट में न तो जेंडर को लेकर कोई बुरा इरादा था और न ही महिला के तौर पर आप पर हमला करने का मेरा कोई इरादा था।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com