जुबिली न्यूज डेस्क
विपक्षी गठबंधन की हाल ही में हुई बैठक में भी कोई खास नतीजा नहीं निकला है. अलबत्ता इस मीटिंग में जब मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित किया गया तो इस गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं की नाराजगी की बात सामने आने लगी. चर्चा के दौर के बीच कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम पद के लिए राहुल गांधी को उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
सीएम सिद्धारमैया ने कही ये बात
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए. उनका बयान तब आया है जब भारतीय गुट के भीतर कुछ लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की वकालत की है.
‘केवल कांग्रेस में है समस्याओं के समाधान की ताकत’
सिद्धारमैया ने कहा, ‘केवल कांग्रेस पार्टी में ही इस देश की समस्याओं का समाधान करने की ताकत है, इसके लिए राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’ सीएम कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘देश में किसी ने भी भारत जोड़ो यात्रा जैसा कुछ नहीं किया है. अब,राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा संस्करण – न्याय यात्रा ला रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि देश में सभी को न्याय नहीं मिला है.’
देश में नहीं कारगर होगी मोदी ‘दवाई’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि जिस तरह से हर दवाई की एक्सपायरी डेट होती है. ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम की ‘दवाई’ भी जल्द ही एक्सपायर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में मोदी ‘दवाई’ कारगर साबित नहीं होगी.
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा
रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को नागपुर में आयोजित कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा खुद को ऐसा शख्स बताते हैं, जिनका 56 इंच का सीना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, जब एक आम शख्स संसद में घुसा तो आप उसे रोक भी नहीं पाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब है अडानी और प्रधानमंत्री. जब राहुल गांधी लोकसभा में सवाल करते हैं तो अडानी इंजन मरम्मत के लिए गैराज चला जाता है. ठीक इसी तरह से मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का इंजन भी काम करना बंद कर देगा.