जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्धन, वित्तपोषण और विकास में संलग्न शीर्ष वित्तीय संस्थान, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बिहार सरकार के साथ राज्य में एमएसएमई पारितंत्र विकसित करने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उद्योग विभाग, बिहार सरकार तथा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बिआडा) के साथ किए गए हैं.
प्रथम समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान मनीष सिन्हा, महाप्रबंधक, सिडबी तथा पंकज दीक्षित, (आईएएस) निदेशक (तकनीकी विकास), बिहार सरकार के बीच हुआ तथा दूसरे समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान मनीष सिन्हा, महाप्रबंधक, सिडबी तथा भोगेंद्र लाल, कार्यपालक निदेशक (एच.क्यू.), बिआडा के बीच हुआ. दोनों समझौता ज्ञापन सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार, ब्रजेश मेहरोत्रा (आईएएस), अपर मुख्य सचिव, बिहार सरकार की उपस्थिति में हुआ. इस मौके पर प्रदीप कुमार झा, शाखा प्रबंधक, सिडबी पटना भी मौजूद रहे.
समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सिडबी द्वारा बिहार सरकार के साथ एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) स्थापित की जाएगी. पीएमयू एमएसएमई पारितंत्र के विकास को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बिहार राज्य के साथ सिडबी के लक्ष्य केंद्रित जुड़ाव के लिए आवश्यक अंतरवर्तन करने में सरकार का समर्थन करेगा.
दूसरी एमओयू के अंतर्गत, सिडबी ऐसी एमएसएमई के हित के लिए बिआडा के साथ निकट समन्वूय में कार्य करेगा जो बिआडा द्वारा आवंटित किसी भूमि / प्लॉाट पर कोई औद्योगिक इकाई लगाना चाहती है, जिससे बिहार राज्यी में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिल सके.
इस अवसर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सिडबी के साथ हुआ एमओयू बिहार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास में गेम चेंजर साबित होगा, खासकर तब जबकि बियाडा की जमीन को सिडबी कोलेटरल के रुप में मान्यता देगा, साथ ही एमएसएमई को सस्ता और आसान ऋण भी उपलब्ध कराएगा, इससे बिहार के औद्योगिक विकास में काफी तेजी आएगी.
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास में शीर्ष वित्तीय संस्थान, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का बड़ा योगदान है और यह खुशी की बात है कि बिहार सरकार के साथ सिडबी ने दो एमओयू पर दस्तखत किया है.
इस अवसर पर मनीष सिन्हाा, महाप्रबंधक सिडबी ने कहा कि हम राज्यों में एमएसएमई पारितंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. सिडबी बिहार राज्य के उद्योग विभाग के साथ एक विशेषज्ञ एजेंसी रखेगा.
यह भी पढ़ें : तेज़ रफ़्तार के अलावा यह वजह भी बनी दीप सिद्धू की मौत का सबब
यह भी पढ़ें : चुनावी सभा में बोले अखिलेश ऐसे लोग समाजवादी पार्टी को वोट न दें
यह भी पढ़ें : कोरोना प्रतिबंधों को कम या खत्म करने का निर्देश
यह भी पढ़ें : …जब किडनी डोनर को अस्पताल ने दिया भारी भरकम बिल
यह भी पढ़ें : प्रयागराज के संगम में उतरेंगे सी प्लेन, हवा में चलेंगी बसें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार