जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इस समय काफी बीमार है। इतना ही नहीं लालू यादव को दे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। इससे पहले रिम्स के मुताबिक़ लालू प्रसाद यादव को 16 बीमारियां हैं।
शुगर के अलावा उन्हें न्यूमोनिया की शिकायत है। उनकी किडनी 25 से 30 फीसदी ही काम कर रही है। उनके लंग्स में पानी हो सकता है। मौजूदा समय में रिम्स के पास लालू प्रसाद यादव के इलाज का इंतजाम नहीं है। इसी वजह से उन्हें एक महीने के लिए एम्स में शिफ्ट करने का फैसला किया गया।
इस बीच लालू यादव एक बार फिर अपनी जमानत पर जल्द सुनवाई चाहते हैं। इसको लेकर लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सीबीआई कोर्ट से सजा मिली है।
इनमें से 3 मामलों में झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। दुमका मामले में बेल मिलते ही वे जेल से बाहर आ जाएंगे। गौरतलब है कि चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव रांची जेल में बंद हैं। रांची के रिम्स में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है।
लालू यादव के हालात को देर रात उनसे मिलकर वापस आये तेजस्वी यादव ने कहा था कि पूर्व में ही लालू यादव की दिल की सर्जरी की गई है। उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है, लालू यादव का क्रैटनाइन लेवल भी बढ़ा हुआ है। इन सब के बीच फेफड़े का संक्रमण काफी चिंता का विषय है।