जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है भाजपा और आक्रामक मुद्रा में आती जा रही है।
फिलहाल यह तो तय है कि आने वाले समय में सभी की नजरें नंदीग्राम पर होगी। यहां ममता को हराने के लिए भाजपा ने कमर कस लिया है।
नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भाजपा ने शुभेन्दु अधिकारी को उतारा है। भाजपा में शामिल होने से पहले शुभेन्दु तृणमूल कांग्रेस में थे।
जिस तरह से भाजपा ममता को हराने के लिए स्टार प्रचारकों की फौज उतारने जा रही है उससे सवाल उठ रहा है कि भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल शुभेन्दु अधिकारी हैं या नंदीग्राम।
वैसे तो भाजपा टीएमसी को हराने के लिए अधिकांश विधानसभा सीटों पर मेहनत कर रही है लेकिन नंदीग्राम पर उसकी खास नजर है। चूंकि यहां से मुख्ख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैें इसलिए यह सीट खास बन गई है।
इसके अलावा दूसरा बड़ा कारण है कि भाजपा प्रत्याशी शुभेन्दु जो कि पहले टीएमसी में थे और वह पिछले चुनाव में नंदीग्राम से ही जीते थे तो यदि शुभेन्दु यहां जीत नहीं दोहरा पाते हैं तो यह भाजपा के लिए बड़ी हार होगी।
फिलहाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से अपना पर्चा भर दिया है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी 12 तारीख को अपना नामांकन करेंगे।
शुभेन्दु के नामांकन को भव्य बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शुभेन्दु के नामाकंन के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व टीएमसी राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती भी अधिकारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
नंदीग्राम सीट पर मिथुन के अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी से पहले लंबे समय तक लेफ्ट के समर्थक रहे और टीएमसी के टिकट पर राज्यसभा भी जा चुके हैं।
मिथुन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रणव के लिए प्रचार किया था।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
ममता को हराने के लिए भाजपा ने बुधवार को आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम पीएम मोदी का है। उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। सूची में चौथा नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है।
इसके अलावा सूची में मिथुन चक्रवर्ती, यश दासगुप्ता, सरबंती चटर्जी, पायल सरकार और हीरन चटर्जी सहित कई लोकप्रिय हस्तियों के नाम शामिल हैं।
चुनाव आयोग को 40-स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी गई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जॉल ओरम और बाबू लाल मरांडी जैसे आदिवासी समुदाय के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी जैसे केंद्रीय मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।