जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ा झटका दिया है। ममता के सबसे खास रहे शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे सबके मन में यही सवाल है कि टीएमसी में नंबर दो की भूमिका निभाने वाले शुभेंदु ने ममता का साथ क्यों छोड़ा ?
इस बीच शुभेंदु की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने के कारणों को बताया है। तृणमूल कार्यकर्ताओं के नाम लिखी खुली चिट्ठी में शुभेंदु ने कहा है कि पिछले 10 सालों में राज्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
तृणमूल में जो निचले स्तर के कार्यकर्ता थे उन्हें कोई अहमियत नहीं दी गयी। एक-एक कर जिन्होंने पार्टी को तैयार किया उन्हें भी दरकिनार कर दिया गया। जो लोग व्यक्तिगत स्वार्थ से पार्टी में आए थे वे आज पार्टी में महत्वपूर्ण बन गए हैं।
Breaking his silence minutes before joining the BJP, #SuvenduAdhikari pens an emotional open letter to the workers of TMC….says “the very people on the backs of whom the party was created are being sidelined, humiliated and outcast” pic.twitter.com/2WioHInmzu
— Marya Shakil (@maryashakil) December 19, 2020
अब बंगाल के लोगों को तय करना होगा कि वे क्या करेंगे। आज हमें कठिन निर्णय लेना होगा। राज्य के विकास के लिए हमें अपना फैसला करना ही होगा। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी है। 10 साल तक सरकार में रहने के बाद भी आज द्वारे द्वारे सरकार जैसी योजना लागू करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
अब समय आ गया है कि हमें एक साथ होकर सड़कों पर उतरना होगा। उम्मीद करता हूं आप सभी लोग हमारे साथ रहेंगे। तीन दशक पहले आदर्श की जो लड़ाई मैंने शुरू की थी उसे आगे बढ़ाउंगा।