न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए पिछला साल बेहद ही कामयाबी भरा था। उन्होंने एक के बाद एक सात सुपरहिट फिल्म दी। वहीं, नए साल में भी वो धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं। लोग उनकी आने वाली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म का ट्रेलर देख कर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि हर बार की तरह ये भी परिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म है। आप इसे परिवार के साथ इंज्वाय करेंगे। फिल्म में कॉमेडी का खूब तड़का है। इसके साथ ही इस फिल्म में एक मैसेज भी है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।
Jeetega pyaar, maanega pura parivaar! #ShubhMangalZyadaSaavdhan 👬 ♥ trailer out now!https://t.co/8IHmIPdHFi@smzsofficial@raogajraj @Neenagupta001 @Farjigulzar @iammanurishi @SunitaRajwar @maanvigagroo @Panawasthy_31 #NeerajSingh
Written and directed by @HiteshKewalya
— Ayushmann Zyada Khurrana (@ayushmannk) January 20, 2020
आयुष्मान खुराना के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था जोकि अब खत्म हो चुका है। फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। इस ट्रेलर को खुद आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि Jeetega pyaar, maanega pura parivaar!
इस फिल्म में आयुष्मान एक गे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म एक गे की लव स्टोरी के ऊपर आधारित है। वहीं इस फिम में एक बार फिर नीना गुप्ता और गजराज राव एक साथ दिखाई देंगे। उनके साथ-साथ इस फिल्म में सुनीता राजवार, मानवी गागरू, पंखुड़ी अवस्थी, नीरज सिंह, मनु ऋषि चड्ढा भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।