जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार ने 16 नवम्बर से सभी धार्मिक स्थलों को कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से खोलने का निर्देश दे दिया है. मुम्बई का सिद्धिविनायक मन्दिर भी खुलने के लिए तैयार हो चुका है.
श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया कि हर घंटे 100 भक्तों को दर्शन की अनुमति दी गई है. इस तरह से एक हज़ार भक्त रोजाना दर्शन के लिए मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे.
ट्रस्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि श्री सिद्धिविनायक मन्दिर में दर्शन के लिए आने वालों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. बगैर मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. मन्दिर के भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के दौरान श्री सिद्धिविनायक मन्दिर के कपाट बंद किये जाने को लेकर सरकार का काफी विरोध हुआ था. देश के सभी मन्दिरों को बंद करने के आदेश जारी हुए थे इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने भी सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें : भगवान चित्रगुप्त की मर्जी के बगैर किसी को नहीं मिलता स्वर्ग
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बड़े जोश से मनी दीवाली
यह भी पढ़ें : इस डिप्टी एसपी ने मौत के मुंह से निकाल लिया एक परिवार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
श्री सिद्धिविनायक मन्दिर के अलावा शिरडी में साईँ बाबा का मन्दिर और पुणे में तांबडी जोगेश्वरी मन्दिर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनशन भी किया.