जुबिली स्पेशल डेस्क
मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रूख साफ कर दिया है और इस पर किसी की तरह की रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। ऐसे सुप्रीम कोर्ट ने इस निणर्य से एक बात तो साफ हो गई है कि तय समय पर ही मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो सकेंगा।
गौरतलब हो कि कल यानी बुधवार को इस इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था। इसको रोकने के लिए एक पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया था लेकिन अब उसे भी निराशा हाथ लगी है क्योंकि मथुरा ईदगाह मस्जिद में सर्वे पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है।