लखनऊ। टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग प्रमोशनल टूर्नामेंट लखनऊ के फिनिक्स प्लासियो माल में दो प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। प्रथम प्रतियोगिता में कुल 162 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया जिसमें आगरा के श्रेयश सिंह 8 चक्रों में 7.5 अंक अर्जित कर विजेता बने। एकेरायजादा, महासचिव यूपीसीएसए द्वारा श्रेयष को विजेता ट्राफी प्रदान की गयी।
द्वितीय प्रतियोगिता में अजय संतोष पर्वतारेड्डी 8 चक्रों में 7 अंक अर्जित कर विजेता बने। मोदक राजेश डी राव, आईजीसीबीसीआईडी द्वारा नोएडा के 13 वर्षीय अजय संतोष पर्वतारेड्डी को विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 184 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग प्रमोशनल टूर्नामेंट को पांच शहरों (मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ और इंदौर) में कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है सभी 10 प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडी आन लाइन ग्रांड फिनाले खेलेगे। ग्रांड फिनाले के सर्वोच्च 3 विजेता खिलाडियों को दुबई जा कर प्रथम वार आयोजित की जा रही टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग देखने का मौका मिलेगा।