जुबिली न्यूज डेस्क
फेमस एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए दिसंबर का महीना मुश्किलों से भरा हुआ था। उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। दवा के साथ-साथ दुआओं ने भी असर किया और अब वो काफी रिकवर कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने उस खौफनाक एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो क्लिनिकली मर चुके थे, ये लाइफ में उनका दूसरा मौका है।
श्रेयस तलपड़े ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि वो लाइफ में पहले कभी भी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुए थे। हेल्थ इमरजेंसी ने अहसास दिलाया है कि ‘जान है तो जहान है’। उन्होंने ये भी बताया कि उनके दिल ने पूरे 10 मिनट तक धड़कना बंद कर दिया था।
कुछ दिनों से थका हुआ महसूस कर रहे थे श्रेयस
एक्टर ने बताया कि वो क्लिनिकली मर चुके थे। ये भी बोला कि उनकी फैमिली में दिल की बीमारियों का इतिहास रहा है। वो 20 साल की उम्र से लगातार काम कर रहे हैं और अब वो 47 साल के हैं। वो पिछले कुछ महीने से बिजी शेड्यूल होने के कारण बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे। इसलिए उन्होंने बिना लापरवाही किए कई टेस्ट भी कराए।
सेट पर आया था हार्ट अटैक
श्रेयस ने उस दिन को याद किया जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। वो अपकमिंग मूवी ‘वेलकम टू द जंगल’ पर काम कर रहे थे। वो मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। उन्होंने कहा, ‘अचानक मुझे बेदम (हांफना) महसूस हुआ और मेरा बांया हाथ दर्द होने लगा। मैं मुश्किल से अपनी वैनिटी वैन तक जा पाया और कपड़े बदल पाया।’
ट्रैफिक जाम में फंसे, हो गए थे बेहोश
श्रेयस घर पहुंचे, जहां उनकी वाइफ दीप्ती ने उनकी हालत देखी और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई। इस दौरान श्रेयस बेहोश हो गए। दीप्ति ने किसी तरह से मदद ली और श्रेयस को डॉक्टरों से मेडिकल हेल्प मिल सकी। जब उन्हें होश आया, डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वो एंजियोप्लास्टी के दौरान मुस्कुरा रहे थे। साथ ही बीवी दीप्ति को परेशान में डालने के लिए माफी भी मांग रहे थे।
ये भी पढ़ें-अगर आप भी करना चाहते हैं स्टार्टटप, तो योगी सरकार दे रही 25 लाख जानें कैसे
स्मोकिंग नहीं करते हैं श्रेयस
श्रेयस ने फैंस से गुजारिश की है कि वो अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि वो स्मोकिंग नहीं करते हैं। शायद ही कभी ड्रिंक करते हैं। अच्छा खाना खाते हैं और अच्छी लाइफस्टाइल जीते हैं। फिर भी उनके साथ ये अनहोनी घट गई।