न्यूज़ डेस्क
कर्नाटक के चामराजनगर में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को बीच सड़क पर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद एक शख्श ने खुद को भी गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार मैसुरू के ऊटी रोड के पास रहने वाले ओम प्रकाश ने अपने परिवार को घुमाने के लिए मैसुरू से करीब 60 किलोमीटर दूर गुंडलूपेट में नंदी लॉज में एक कमरा बुक कराया था। यहां पर पूरा परिवार गुरुवार को पहुंचा था। इसके बाद शुक्रवार को वह अपनी मां, पिता, पत्नी और बेटे के साथ लाज के बाहर घूमने गया था।
लॉज से एक किलोमीटर दूर पहुंचते ही ओम प्रकाश ने अपनी रिवॉलवर निकाली और परिवार के लोगों पर तान दी। उसके बाद परिवार के सभी लोगों को गोली मार दी साथ ही खुद को भी गोली मार ली। तड़के हुए इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
गोली की आवाज से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल में प्रयोग हुई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्जकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े : प्रियंका गांधी बोलीं- लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला