जुबिली न्यूज डेस्क
93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की लिस्ट से शॉर्ट फिल्म ‘बिट्टू’ बाहर हो गई है। यह फिल्म ‘लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ की श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी।
‘बिट्टू’ का निर्देशन न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय फिल्ममेकर करिश्मा देव दूबे ने किया था। 17 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए अंतिम पांच में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुई।
ऑस्कर के इस श्रेणी में अंतिम पांच में जगह बनाने वालों में ‘फीलिंग थ्रू्’, ‘द लेटर रूम’, ‘द प्रजेंट’, ‘टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स’ और ‘व्हाइट आई’ शामिल हैं।
यह फिल्म भले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स की लिस्ट से बाहर हो गई है लेकिन इसके नाम कई अवॉर्ड हैं। इस फिल्म को 18वें फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है तो वहीं इस फिल्म के लिए करिश्मा देव दूबे को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है।
शार्ट फिल्म ‘बिट्टू’ को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप ने प्रस्तुत किया है।
View this post on Instagram
फूड पॉयजनिंग की आधारित है ‘बिट्टू’ की कहानी
‘बिट्टू’ की कहानी दो बच्चियों बिट्टू और चांद के बारे में है। फूड पॉयजनिंग की एक घटना पर आधारित इस फिल्म में आठ साल और दस साल की दो बहनों की जिंदगी की जद्दोजहद को बताया गया।
असल मे ये दोनों बहने मतलब रानी और रेनू कुमारी, शिक्षा से वंचित हैं। ये बहुत ही प्रतिभावान हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इनकी गुजर बसर बहुत दयनीय हैं।
View this post on Instagram
फिल्म में कई इमोशनल सीन है। फिल्म में कई बार ऐसे नाटकीय मोड़ आते हैं जो काफी इमोशनल कर देते हैं। बिट्टू और चांद की दोस्ती कैसी है और कैसे समाज से लड़ती हैं यही फिल्म में दिखाया है। इस फिल्म की शूटिंग हिमालय के दूर-दराज के एक गांव की गई है।
‘बिट्टू’ में लीड रोल निभा रहीं रानी और रेनू ने भी अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है। कम उम्र में उनकी आला दर्जे का अभिनय देख हर कोई तारीफ करने को मजबूर दिखा।
उत्तराखंड की रहने वालीं रानी और रेनू ज्यादा संपन्न परिवार से नहीं आती हैं। ऐसे में इस फिल्म के जरिए इन दोनों ही कलाकारों की जिंदगी को बदलने का प्रयास भी है। उन्हें बेहतर सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है।