जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के न्यू आर्लिन्स में दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक और हमला हो गया है. इस बार न्यूयोर्क के एक नाइट क्लब में हमलावर ने 11 लोगों को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार, गोलीबारी क्वींस के अमज़ूरा नाइट क्लब में हुई. 1 जनवरी को रात करीब 11:45 बजे अमज़ूरा इवेंट हॉल के पास गोलीबारी हुई.
गोलीबारी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका ट्रिटमेंट किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद इवेंट हॉल के पास NYPD की यूनिट जमा हो गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है. सिटीजन ऐप की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में शामिल दो संदिग्ध अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी के इस जिले को CM योगी देंगे 1533 करोड़ का न्यू ईयर गिफ्ट
गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप
अमेजुरा इवेंट हॉल जमैका लॉन्ग आइलैंड रेल रोड स्टेशन से कुछ ब्लॉक की दूरी पर स्थित है. जहां रात करीब 11:45 बजे ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने स्थिति को संभालने के लिए तुरंत मौके पर पहुंची और साथ ही SWAT टीमों को तैनात किया गया. उन्होंने आसपास के रास्तों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है.