न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी करने वाले शख्स ने यूनिट में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। यह घटना मैवोकी शहर में दुनिया की सबसे बड़ी बियर कंपनियों में से एक मोलसन कूर्स के कैंपस में हुई है। मरने वाली सभी सख्स मोलसन कूर्स कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी हैं।
घटना के बारे में मैवोकी के मेयर टॉम बैरेट ने कहा, ‘यह देखने में बहुत ही भयावह था। यहां के कर्मचारियों के लिए एक भयानक था। यह उन सभी के लिए भी बहुत कठिन दिन था जो इस स्थिति के करीब थे।’ उन्होने कहा कि मरने वालों के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। हमलावर भी मारा जा चुका है।
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस शूटर को ‘शैतान हत्यारा’ कहा और पीड़ितों और परिवारों के प्रति अपनी ‘गहरी संवेदना’ जताई है।
बताया जा रहा है कि हमलावर उसी कॉम्पलेक्स में काम करता था जहां उसने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस बियर बनाने वाली यूनिट में करीब 750 लोग काम करते हैं। जिस जगह पर यह गोलीबारी की घटना हुई उसे मिलर वेली कहते हैं। पुलिस ने घटना से जुड़े कुछ विवरण जारी किए हैं, लेकिन यह भी कहा है कि परिसर में अब कोई खतरा नहीं है।