Saturday - 26 October 2024 - 4:11 PM

मादा सांपों को लेकर चौकाने वाला खुलासा, महिलाओं जैसा सेक्स ऑर्गन…

जुबिली न्यूज डेस्क

वैज्ञानिकों ने मादा सांपों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे जानकर आपको बहुत हैरानी होगी। प्राइवेट पार्ट में महिलाओं जैसे क्लिटोरिस का पता लगाया है। अभी तक यह माना जाता था कि मादा सांपों में कोई सेक्स ऑर्गन नहीं होता है। प्रकाशित नई स्टडी ने मादा सांप के प्राइवेट पार्ट से संबंधित रहस्य से पर्दा उठा दिया है। स्नेक पेनिस-हेमिपेनेस- का दशकों से स्टडी की जा रही है। मादा सांपों के यौन अंग पर अभी तक कोई बड़ी स्टडी नहीं की गई थी। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने इसी कमी को पूरा करने के लिए मादा सांपों के जननांगों का अध्ययन करने का फैसला किया था।

मादा सांपों के सेक्स ऑर्गन पर हुई रिसर्च

प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी जर्नल में इस हफ्ते प्रकाशित स्टडी में मादा सांप के प्राइवेट पार्ट में क्लिटोरिस को खोजा गया है। इस स्टडी की प्रमुख शोधकर्ता मेगन फोलवेल ने कहा कि मादा सांपों के जननांगों का अध्ययन की लंबे समय से उपेक्षा की गई है। वैज्ञानिकों ने सांप के इस अंग को नहीं खोजा था। यही कारण है कि आज भी लोग इंटरसेक्स सांपों की गलत लेबलिंग को स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांपों के दो अलग-अलग क्लिटोरिस होती हैं। इन्हें हेमीक्लिटोर्स कहा जाता है। ये टिश्यू के जरिए अलग होते हैं और पूंछ के नीचे छिपे होते हैं।

ये भी पढ़ें-सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

अभी तक इस अंग के बारे में नहीं थी जानकारी

इस खोज से सांपों में सेक्स को लेकर एक नए सिद्धांत का पता चला है। वैज्ञानिकों का दावा है कि क्लिटोरिस की मौजूदगी से पता चला है कि मादा सांप भी उत्तेजना का आनंद लेती है। अभी तक वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप का सेक्स ज्यादातर जबरदस्ती और नर सांप की मर्जी से होता है। ऐसा इसलिए था क्योंकि नर सांप को आमतौर पर संभोग के दौरान काफी आक्रामक देखा गया है, जबकि मादा सांप शांत रहती है।

ये भी पढ़ें-सपा के कारण हो रही निकाय चुनाव में देरी, उनकी नीयत है खराब-केशव प्रसाद मौर्य

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com