जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीजेपी के एक नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी।
इस भयावह घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल, पुलिस बीजेपी नेता की पत्नी और घायल बच्चे का इलाज करवा रही है और मामले की जांच कर रही है।
इस बीच पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। इस नेता की पहचान सहारनपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्य योगेश रोहिला के रूप में की गई। हालांकि इस वारदात की असली वजह का पता नहीं चल सका है।