जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला 7 अप्रैल को जयपुर में थीं। इस दौरान उनके ईवेंट में एक बड़ा हादसा टल गया। केक पर कैंडल जलाते समय आग की चिंगारी वहां खड़ी एक लड़की के बालों तक पहुंच गई। बालों का जलता देख उर्वशी डर गईं और उनकी चीख निकल पड़ी वे जयपुर में एक फैशन इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के लिए आई थीं।
उर्वशी और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल 22 जयपुर में गोदाम स्थित फैशन डेस्टिनेशन फैसडेस की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे थे।
इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के मौके पर केक कटिंग सेरेमनी हो रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल ने तत्काल युवती को दूर किया। उर्वशी ने उसे डॉक्टर को दिखवाने को कहा।हालांकि समय रहते लड़की के बालों में लगी चिंगारी को बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
इस मौके पर उर्वशी ने खुद को राजस्थानी बताया। उन्होंने कहा कि उनके ग्रेट ग्रैंड फादर राजस्थान स ताल्लुक रखते थे। वे स्कूल के टूर में अकसर जयपुर आती थीं।हालांकि बाद में माहौल सामान्य हो गया। उर्वशी ने अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिए।