जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी चर्चा में है। लोगों का समर्थन भी इस यात्रा को खूब मिल रहा है। इस वजह से कांग्रेस पार्टी फिर से खड़ी होती हुई नजर आ रही है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में जाने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस खास प्लॉन बना रही है लेकिन उससे पहले ही अखिलेश यादव और मायावती ने कांग्रेसको बड़ा झटका दिया है।
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के यूपी पड़ाव में राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरएलडी नेता जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे। इतना ही नहीं मायावती ने भी इससे किनारा किया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो जयंत चौधरी ने पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देते हुए यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया है जबकि अखिलेश यादव के भी यात्रा में शामिल होने की संभावना भी नहीं है।
वहीं बसपा से भी मायावती या सतीश मिश्रा कांग्रेस की इस यात्रा का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनकी तरफ से ये साफ कर दिया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी किसी को इस यात्रा में भेज सकती है। ऐसा कहा जा रहा है लेकिन इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। कांग्रेस ने इस कामयाब बनाने के लिए कई बड़े लोगों को शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है।