जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने पाक के खिलाफ वन डे सिरीज खेले बिना ही वापस लौटने का फैसला किया है।
वेस्ट इंडीज ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब उनके छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाडिय़ों के अलावा दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों टीमों की स्वास्थ्य सुरक्षा और भलाई को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
शनिवार से पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच वन डे सिरीज की शुरुआत होनी थी। वैसे वन डे सिरीज को रद्द नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : अनुपूरक बजट: चुनाव से पहले योगी ने खोला पिटारा, जानिए इसमें क्या है खास
यह भी पढ़ें : कौन झूठ बोल रहा है- BCCI या फिर विराट कोहली ?
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई
दोनों टीमों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिरीज को फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है और अगले साल जून में दोबारा इसका आयोजन किया जाएगा।
वेस्ट इंडीज की टीम तीसरे टी-20 मैच के बाद ही वापस लौट जाएगी, लेकिन वेस्ट इंडीज टीम के जो खिलाड़ी और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वे अपना आइसोलेशन पीरियड और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही स्वदेश जाएंगे।
यह भी पढ़ें : इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जिंदा है शीना बोरा
यह भी पढ़ें : कोरोना : ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक मामले
यह भी पढ़ें : बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के बाद वेस्ट इंडीज की टीम तीसरा टी-20 मैच खेलने के लिए राजी हो गई थी, लेकिन छह खिलाडिय़ों के पॉजिटिव होने को कारण बताते हुए उन्होंने वन-डे नहीं खेलने का फैसला लिया।
तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को सात विकेट से हराकर टी-20 सिरीज जीत ली। इस सिरीज के तहत खेले गए तीनों मैचों में पाकिस्तान की टीम ही विजेता रही।