जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कलकत्ता हाईकोर्ट ने झटका दिया है। अदालत ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए सीबीआई की जांच का आदेश दिया है।
इसके अलावा उच्च न्यायालय ने चुनाव बाद हुई हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है। जांच करने वालों में बंगाल काडर के सीनियर अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।
मालूम हो कि बंगाल की ममता सरकार की ओर से हिंसा की घटनाओं की सीबीआई जांच का विरोध किया गया था। ऐसे में उच्च न्यायालय का यह फैसला उसके लिए एक झटके की तरह है।
उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के दौरान हुए हत्या, बलात्कार के मामलों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य अपराधों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।
यह भी पढ़ें : यूपी में 39 जातियों को आरक्षण सूची में शामिल करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम ने 87 की उम्र में दिया 10वीं का एग्जाम
यह भी पढ़ें : तालिबान ने दिखाया असल चेहरा, भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक
सीबीआई और एसआईटी की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में होगी। अदालत ने सीबीआई को 6 सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
भाजपा का ममता पर हमला, अदालत ने उजागर की सरकार की सच्चाई
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम उच्च न्यालाय के आदेश का स्वागत करते हैं। ममता सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राज्य सरकार के संरक्षण में हिंसा हुई थी। उच्च न्यायालय के आदेश ने सरकार को एक्सपोज कर दिया है।’
यह भी पढ़ें : 2027 तक भारत को मिल सकती है पहली महिला न्यायाधीश
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब महिलाएं भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा
यह भी पढ़ें : तालिबान की वापसी से काबुल में अचानक 10 गुना बढ़ी बुर्के की कीमत