जुबिली न्यूज डेस्क
गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दर्ज करवाए गए मानहानि केस में अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कंगना की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर द्वारा दर्ज किए मानहानि केस की कार्यवाही रद्द करने की अपील की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बारे में बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी जिसे जस्टिस रेवती मोहित डेरे ने खारिज कर दिया। अदालत ने अपना आदेश 1 सितंबर को सुरक्षित कर लिया था।
यह भी पढ़े : फिर उठी राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग
यह भी पढ़े : त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच हिंसक टकराव
यह भी पढ़े : करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद
गीतकार जावेद अख़्तर ने पिछले वर्ष नवंबर में कंगना रनौत के खिलाफ ये दावा करते हुए मामला दर्ज करवाया था कि उन्होंने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को दिए गए एक टीवी इंटरव्यू में उनके खिलाफ ऐसे बयान दिए जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
Bombay High Court dismisses actor Kangana Ranaut’s plea seeking to quash the defamation proceeding initiated against her by lyricist Javed Akhtar for damaging his reputation by dragging his name in actor Sushant Singh Rajput’s death case
(File photo) pic.twitter.com/kxTMgEhyiK
— ANI (@ANI) September 9, 2021
जावेद ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना ने पिछले वर्ष सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक ‘मंडली’ के होने की बात करते हुए उनका नाम लिया था।
यह भी पढ़े : भाजपा पर बरसे राजभर, कहा-बीजेपी की निकालूंगा अर्थी, राम नाम…
यह भी पढ़े : सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम
यह भी पढ़े : डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीनेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
जावेद अख्तर की शिकायत पर कोर्ट ने पिछले वर्ष दिसंबर में जुहू पुलिस को जांच शुरू करने और कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था।