जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत की प्रबल संभावना नजर आ रही है। दरअसल जहां एक ओर सत्ता पक्ष उनके साथ है तो दूसरी ओर विपक्ष के कुछ लोग भी उनका साथ देते हुए नजर आ रहे हैं।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचीं और उन्होंने यहां पहुंचकर बीजेपी और सहयोगी दलों से समर्थन मांगा। उधर योगी ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि में डिनर पार्टी रखी थी।इससे पहले लोक भवन में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक हुई. योगी ने ये डिनर पार्टी अपने आवास पांच कालिदास पर रखी थी।
इस डिनर में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव, राजा भैया और बसपा विधायक भी शामिल होने पहुंचे। ऐसे ये तो साफ हो गया है कि ये चारों भी एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना पूरा समर्थन देंगे। चारों नेताओं की उपस्थिति ने राजनीतिक समीकरण चेंज होता हुआ नजर आ रहा है और सपा गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है।
ऐसे में देखना होगा कि क्या सपा गठबंधन में दरार पड़ जायेगी और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव अलग हो जायेगे। रात्रिभोज में बसपा विधायक उमाशंकर भी शामिल हुए हैं। राजा भैया ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की है कि वह, राजभर, शिवपाल यादव और उमा शंकर सिंह रात्रिभोज में शामिल हुए हैं।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि जो मांगेगा, उसे वोट दूंगा. ना तो समाजवादी पार्टी ने मुझे फोन किया। ना ही मेरा वोट मांगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल मुझे आमंत्रित किया, जहां मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें वोट देने का फैसला किया। कुल मिलाकर अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।